भोपाल

बाइक सवारों को रौंदते हुए चली गई अज्ञात कार, 2 की स्पॉट पर मौत

Road Accident : अज्ञात कार की टक्कर से बाइक पर सवार होकर जा रहे दो लोगों की मौत। कैलवारा बायपास पर हुआ हादसा, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

2 min read

Road Accident :मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलवारा बायपास पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब बरियारपुर निवासी संतोष यादव (35) और रोहित भूमिया (45) मोटरसाइकिल से जा रहे थे। अचानक एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अज्ञात वाहन की तलाश शुरु

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान हो सके। इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बायपास पर स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन से सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की मांग की जा रही है।

पुलिस की अपील

कोतवाली थाना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी ने हादसे के समय वाहन को देखा हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।

Published on:
01 Mar 2025 03:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर