Supreme Court Notice to MP Government and CBI: विधान सभा चुनाव के पहले बरोदिया नोनागिर के नितिन अहिरवार समेत तीन लोगों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मोहन सरकार और सीबीआइ से 6 सप्ताह में मांगा जवाब
Supreme Court Notice to MP Government and CBI: खुरई विधानसभा अंतर्गत बरोदिया नोनागिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार और सीबीआइ को नोटिस जारी किया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मुंहबोली बहन बड़ी बहू (अंजना की मां) के रिट पिटीशन फाइल पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार और सीबीआइ से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है।
विधान सभा चुनाव के पहले बरोदिया नोनागिर के नितिन अहिरवार की गांव के दबंगों ने 23 अगस्त 2023 को पीटकर हत्या की थी। चुनावी मौहाल में दलित की हत्या का मामला तूल पकड़ा। घटना तब और गंभीर हो गई, जब पीड़ित परिवार ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने के आरोप लगाए। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों पर केस दर्ज कर गिफ्तारी की।
नितिन के चाचा राजेंद्र अहिरवार पर 25 मई 2024 कुछ लोगों ने राजीनामा का दबाव बनाया। बात नहीं बनी तो हथियारों से हमला कर दिया। राजेंद्र गंभीर थे। भोपाल ले जाने के दौरान 26 मई 2024 को उनकी मौत हो गई।
राजेंद्र के शव को भतीजी अंजना जब एम्बुलेंस से गांव ले जा रही थी, तब एम्बुलेंस से गिर गई। उसकी भी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने दुर्घटना बताया।