Threat to bomb Raja Bhoj Airport Bhopal भोपाल एयरपोर्ट सहित देशभर के करीब एक दर्जन एयरपोर्ट पर बम प्लांट किए जाने की बात कही गई है।
Threat to bomb Raja Bhoj Airport Bhopal - भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर बम प्लांट कर कुछ ही घंटों में ब्लास्ट करने की धमकी दी गई। इस संबंध में ई मेल भेजा गया जिसके बाद सीआईएसएफ अलर्ट हुई है। बम की धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर अफरातफरी भी मच गई। बताया जा रहा है कि भोपाल एयरपोर्ट सहित देशभर के करीब एक दर्जन एयरपोर्ट पर बम प्लांट किए जाने की बात कही गई है।
राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भोपाल एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ई मेल के माध्यम से दी गई है।
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि रविवार को दोपहर में यह ई मेल भेजा गया। एक संदिग्ध ग्रुप द्वारा करीब 3:00 बजे पर भेजे गए इस ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम प्लांट किए जाने की बात कही गई। मेल में यह भी लिखा गया है कि कुछ ही घंटों में ब्लास्ट कर दिया जाएगा।
ई मेल में संदिग्ध ग्रुप का नाम भी लिखा है। मेल पर बम की धमकी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी दी। संदिग्ध ग्रु्प की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। हालांकि मेल मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ अलर्ट है। सीआईएसफ ने गांधीनगर पुलिस को भी इस धमकी सूचना दी है।