भोपाल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे वीडी शर्मा

VD Sharma Accident: देर रात हादसे का शिकार होते-होते बचे वीडी शर्मा, काग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में चल रहे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, डायल 100 को भी ठोका

less than 1 minute read
Feb 01, 2025
VD Sharma Accident: ट्रक की टक्कर में क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन, इनसेट गिरफ्तार ट्रक चालक अजय।

VD Sharma Accident: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी। गुरुवार की देर रात हुए हादसे में वीडी बाल-बाल बचे। हादसा देवास हाइवे पर पचोर के पास हुआ। ओवरटेक करते समय ट्रक ने काफिले के एक वाहन को कट मारा। बता दें, जिस वाहन को ट्रक की टक्कर लगी उसके ठीक पीछे वाले वाहन में वीडी सवार थे। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को दी।

अलर्ट मोड में आई पुलिस ने ब्यावरा-भोपाल कचनारिया टोल पर घेराबंदी की। टोल बूथ तोड़ चालक ने बैरिकेडिंग तोड़ थाना प्रभारी के वाहन और डायल-100 को ठोककर भागने का प्रयास किया। इसमें प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा घायल हुए। पुलिस ने शुजालपुर के ट्रक चालक अजय मालवीय को पकड़ा, जबकि साथी करण परमार फरार हो गया।

जीतू के साथ भी ऐसा ही…

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी गुरुवार को इस घटना से करीब 12 घंटे पहले हादसे का शिकार हुए। कांग्रेस नेता की गाड़ी को भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी।

    Published on:
    01 Feb 2025 08:31 am
    Also Read
    View All

    अगली खबर