Western Disturbance in MP: मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर वापस आ चुका है। भोपाल में सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही हैं।
Western Disturbance in MP: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर वापस लौट आया है। फरवरी की शुरुआत में ही मौसम के अपने अलग-अलग रंग दिखा चुका है। सुबह और रात में ठंड रहती है तो दिन में गर्मी। राजधानी भोपाल में सर्द हवाएं चल रही है। जिससे ठंड बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है कि 8 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिस वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे ही 12,13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है।
निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़, शाजापुर और छतरपुर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ग्वालियर-चंबल, धार, झाबुआ, रायसेन, विदिशा, ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोकनगर और आगर में हल्का शीतलहर का प्रभाव हो सकता है।
सर्द हवाओं के चलने से बुधवार को कई शहरों के तापमान में गिरावट हुई थी। जिसमें गिरवर (शाजापुर) में 5.4 डिग्री, खजुराहो और राजगढ़ में 7 डिग्री, ग्वालियर में 8 डिग्री, मरुखेड़ा (नीमच) में 8.2 डिग्री और सागर में 8.7 डिग्री पारा दर्ज किया गया।