भोपाल

‘एमपी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और भी योजनाएं शुरू हों’

Ladli Behna Yojana in MP मध्यप्रदेश में बीजेपी को दोबारा सत्ता दिलानेवाली बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना को बंद करने की मांग की जा रही है।

less than 1 minute read
Dec 06, 2024

women entrepreneurs associations: मध्यप्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं शुरू करना चाहिए। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर व सक्षम बन सकें।

मप्र महिला उद्यमी संघ (मावे) मावे की अध्यक्ष डॉ. अर्चना भटनागर ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से महिलाओं की आर्थिक उन्नति संभव नहीं हैं। वे हायलाइड केमिकल्स कंपनी की एमडी भी हैं। गुरुवार को प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने लाड़ली बहना योजना के साथ ही महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने की योजना बनाने को कहा।

डॉ. अर्चना भटनागर के अनुसार सरकार को ऐसे उद्योगों को सहूलियतें देना चाहिए जो महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां दें या उन्हें कारोबारी बनाने में मदद करें। प्रदेश की अन्य प्रमुख महिला उद्यमी सतरूपा राबरा, मोनिका जोली, निशा नायक आदि ने भी इस मांग का समर्थन किया।महिला उद्यमियों ने कहा कि सरकार को शहर के मध्य महिला उद्यमियों के लिए कॉमन फेसलिटी सेंटर बनाना चाहिए। यहां महिलाएं अपना कारोबार या दफ्तर चला सके, जहां से खुद का रोजगार खड़ा कर सकें।

मावे शाइन अवॉर्ड से सम्मानित हुईं वुमन एंटरप्रेन्योर

छोटे शहरों की महिलाएं, जिन्होंने कई संघर्षों के बीच अपना बिजनेस खड़ा किया, उन्हें शुक्रवार को मावे द्वारा मावे शानिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड मावे द्वारा आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेंस बिजनेस बियोंड बॉर्डर्स के उद्घाटन अवसर पर दिया गया। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्यप्रदेश सरकार चैतन्य काश्यप उपस्थित रहे। सतरूपा रावरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Updated on:
07 Dec 2024 10:31 am
Published on:
06 Dec 2024 09:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर