भोपाल

भोपाल से ग्वालियर की दूरी 80 किलोमीटर कम, एमपी से दिल्ली का सफर बना आसान

Vidisha-Malthone Inter Corridor : अब भोपाल से दिल्ली जाने के लिए गुना, शिवपुरी और अशोकनगर नहीं घूमना पड़ेगा क्योंकि विदिशा-मालथौन फोरलेन हाइवे का कार्य पूरा हो चुका है।

less than 1 minute read
Dec 11, 2024
Fourlane highway

Vidisha-Malthone Inter Corridor : मध्य प्रदेश को एक और नए हाईवे की सौगात मिल चुकी है। इस हाईवे को विदिशा-मालथौन फोरलेन हाईवे (Vidisha-Malthone four-lane highway) के नाम से जाना जाएगा जिससे अब भोपाल से दिल्ली (Bhopal to Delhi) का सफर करने वाले लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा। विदिशा-मालथौन फोरलेन हाइवे का काम पूरा हो चूका है और इसपर आवागमन भी शुरू हो चूका है।

इस फोरलेन के शुरू होने से भोपाल और झांसी के बीच की दूरी लगभग 45 किलोमीटर और ग्वालियर से भोपाल की दूरी 80 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस हाईवे खुलने के बाद अब भोपाल से ग्वालियर जाने वाले यात्रियों को गुना, शिवपुरी और अशोकनगर नहीं घूमना होगा। इस हाईवे की लागत 1500 करोड़ रूपए है।

भोपाल और विदिशा के लिए बनेगा अलग हाईवे

यह हाईवे विदिशा, कुरवाई, बीना, खिमलासा और मालथौन को जोड़ता है जो करीब 142.1 किलोमीटर लंबा है। हालांकि, विदिशा से बीना तक स्टेट हाईवे बनाया गया था, लेकिन खराब हालात के कारण यात्री उस रास्ते से बचते थे। अब इस फोरलेन के पूरा होने के बाद भोपाल से विदिशा के लिए अलग से नेशनल हाईवे बनाने की भी योजना है। झांसी से भोपाल और दिल्ली का सफर अब सुगम और कम दूरी वाला बन चुका है, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है।

Updated on:
11 Dec 2024 05:13 pm
Published on:
11 Dec 2024 05:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर