बीकानेर

ड्राईपोर्ट की मांग पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने लगाया मंच से फोन, फिर बजी तालियां..

केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल से व्यापारियों ने सालों से लंबित ड्राईपोर्ट की मांग रखी। जिस पर मेघवाल ने बीकानेर में ड्राईपोर्ट के विकास के लिए राजसीको की सीएमडी आरुषि मलिक से फोन पर बात की।

less than 1 minute read
Feb 10, 2025

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के रविवार को रवीन्द्र रंगमंच में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ड्राईपोर्ट के लिए नई जगह भूमि चिह्नित की होने का खुलासा हुआ। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ड्राईपोर्ट की मांग पर मंच से ही राजसीको की अधिकारी को फोन किया। अधिकारी से ड्राईपोर्ट को लेकर सकारात्मक जवाब मिलने पर व्यापारियों ने तालियां बजाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल से व्यापारियों ने सालों से लंबित ड्राईपोर्ट की मांग रखी। जिस पर मेघवाल ने बीकानेर में ड्राईपोर्ट के विकास के लिए राजसीको की सीएमडी आरुषि मलिक से फोन पर बात की। राजसीको के अधिकारियों को बीकानेर में चिह्नित भूमि के अवलोकन के लिए कहा। असल में ड्राईपोर्ट पहले नाल के नजदीक रेलवे लाइन से सटकर बनाना प्रस्तावित था। अब व्यापारी चाहते है कि जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे के नजदीक और बीकानेर पूर्व रेलवे स्टेशन के आस-पास बनाया जाए।

18 साल से लम्बित है ड्राईपोर्ट

केन्द्रीय मंत्री ने राजसीको सीएमडी को बताया भी कि 2007 से ड्राईपोर्ट स्वीकृत है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए कुछ बजट भी दे रखा है। पहले नाल के नजदीक प्रस्तावित भूमि गोचर की होने से कुछ लोग विरोध कर रहे थे। अब जिला कलक्टर ने जोड़बिड़ में नई जगह चिह्नित कर ड्राईपोर्ट का प्रस्ताव भेजा है।

यह भूमि एक्सप्रेस हाइवे और रेलवे स्टेशन के नजदीक होने का फायदा भी मिलेगा। इस पर राजसिको सीएमडी ने भूमि का निरीक्षण करने के लिए टीम भेजने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि भी मौजूद थी।

Published on:
10 Feb 2025 03:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर