Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बार फिर हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। जहां सड़क किनारे खड़ी हाइवा को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई।
Bilaspur Road Accident: अम्बिकापुर से सिमगा अंडा लेने जा रहे पिकअप के चालक ने धौराभाठा के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में घायल पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। खलासी की शिकायत पर हिर्री पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार ग्राम परसागुडी़ राजपुर जिला बलरामपुर निवासी सूडू पिता सरेम टेकाम (32) पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 2066 में हेलफर है। सूूडू टेकाम ने बताया कि वह रविवार को चालक रामेश्वर रजक निवासी अम्बिकापुर के साथ वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 2066 में अम्बिकापुर से सिमगा अंडा लेने के लिए आ रहा था। नेशनल हाइवे 130 धौराभाठा के पास सड़क किनारे खडे़ हाइवा सीजी 12 बीएच 0537 से टकरा गया। दुर्घटना में पिकअप का केबीन क्षतिग्रस्त हो गया व चालक रामेश्वर रजक के शरीर में गम्भीर चोट लगने व पैर कट कर अलग होने से मौके पर मौत हो गई।
दुर्घटना में सूडू टेकाम को चोट आई है। घटना के बाद वाहन मालिक मनीष व रामेश्वर के बेटे राधेश्याम को फोन पर सूचना देकर हिर्री थाने पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई है। हेल्पर ने एफआईआर में बताया कि रामेश्वर काफी तेज गाड़ी चला रहा था। सूडू ने उसे सड़क किनारे खडे हाइवा की जानकारी लगभग 2 से 3 सौ मीटर पहले ही दे दी थी। बावजूद इसके रामेश्वर ने गाली गलौज करते हुए गाड़ी चलाने देने की बात कहते हुए हाइवा को टक्कर मार दिया। शिकायत पर हिर्री पुलिस ने पिकअप चालक मृतक रामेश्वर रजक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया।