बिलासपुर

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून खत्म! अब बढ़ेगी ठंड या सताएगी गर्मी? देखें ताजा अपडेट

CG Weather News: बारिश नहीं होने से गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में अब लोगों को ठंड का इंतजार है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है...

2 min read

CG Weather News: प्रदेश में पिछले करीब 10 दिन से बारिश नहीं होने से एक बार फिर तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ी हुई है। ( Weather Update) हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दो दिन जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं इन दो दिनों के भीतर भी मानसून खत्म हो जाएगा।

CG Weather News: दो दिन बाद गुलाबी ठंड की दस्तक

CG Weather News: छत्तीसगढ़ से मानसून की अब विदाई लगभग होने वाली है। इसी के साथ ही प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक हो जाएगी। हालांकि दिन के तापमान में कमी के आसार कम है। वहीं सुबह और शाम को हल्की ठंड से लोगों को राहत जरूर मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 20 अक्टूबर से पहले ठंड की शुरूआत हो सकती है।

CG Weather Update: ऐसे चढ़ा पारा

CG Weather Update: रविवार को सुबह से दोपहर 2 बजे तक कड़ी धूप थी, उसके बाद काली घटाएं जरूर छाईं, पर बारिश नहीं हुई। हालांकि बादलों की वजह से कड़ी धूप से जरूर राहत मिली, पर उमस से नहीं। हालांकि रात में तापमान में कुछ नर्मी जरूर महसूस हुई। बहरहाल रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

CG Monsoon 2024: आगामी दो दिन हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून (CG Monsoon 2024 ) कमजोर पड़ गया है। इसके बावजूद आगामी दो दिनों में जिले मेें कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इनमें बिलासपुर संभाग के जिले शामिल है। बता दें कि प्रदेश में अभी कहीं-कहीं खंड वर्षा हो रही है। वहीं गरज चमक के साथ हो रही बारिश के चलते हादसे भी हो रहे हैं। ऐसे मौसम विभाग ने लोगों को सावधान किया है।

प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

स्थान अधिकतम न्यूनतम

बिलासपुर 33.4 24.8

पेंड्रा 32.3 20.4

अंबिकापुर 32.4 20.1

रायपुर 33.4 24.6

जगदलपुर 33.8 22.8

दुर्ग 31.6 21.0

राजनांदगांव 34.5 24.5

Published on:
14 Oct 2024 05:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर