Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग राज्यों में स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दे रही है। वहीं अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है..
Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है। इस वर्ष भारतीय रेल द्वारा 7350 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें बिलासपुर के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत, दुर्गा पूजा के दौरान 2 स्पेशल ट्रेनें (गोंदिया-सांतरागाछी) चलाई गई थीं।
Indian Railway: दीपावली और छठ के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए परेशान नहीं होनी पड़ेगी। इस वर्ष रेलवे ने विशेष ट्रेनों की संया में 64 % की वृद्धि की है। पिछले वर्ष 4429 फेरे लगाए गए थे, जबकि इस वर्ष प्रति दिन लगभग 120 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
08895 गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल (03 व 04 नवंबर)
08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (04 व 05 नवंबर )
08897 गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल (03 व 04 नवंबर)
08898 पटना-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल (04 व 05 नवंबर)