बिलासपुर

लकी ड्रॉ में आपको 1 लाख रुपए इनाम मिला हैं… पत्रिका पढ़कर सतर्क थी युवती, साइबर ठगी से ऐसे बची

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: देशभर में बढ़ते साइबर क्राइम से बचाने पत्रिका जागरूकता अभियान चला रहा है। शहर में अब इसका असर दिखने लगा है।

less than 1 minute read

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बिलासपुर में युवती के पास कॉल आया कि आप 1 लाख रुपए इनाम जीती हैं, एक लिंक भेज रहा हूं, उसमें अपना खाता नंबर और डिटेल भेजिए… युवती को फ्रॉड की आशंका हुई तो उसने कॉल करने वाले को फटकार लगाई और साइबर क्राइम में रिपोर्ट करने की बात कही।

देशभर में बढ़ते साइबर क्राइम से बचाने पत्रिका जागरूकता अभियान चला रहा है। शहर में अब इसका असर दिखने लगा है। खबरें पढ़ लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं। दो दिन पहले इसकी एक झलक सामने आई।

हुआ यूं कि अशोकनगर निवासी युवती अनामिका पांडेय के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आया। उसने कहा कि 'आप विशेष उपयोगकर्ता ग्राहक हैं। पिछले दिनों हुए लकी ड्रॉ में आपको 1 लाख रुपए इनाम मिला है। राशि आपको भेजनी है। हम एक लिंक भेज रहे, उसमें अपना खाता नंबर सहित पूछे गए सारे डिटेल भर दीजिए। इनाम राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस पर अनामिका ने कहा कि उसे फटकार लगा दी। इस पर कॉलर ने कहा कि 'उस पर भरोसा करें, डिटेल भेज दें, अन्यथा इनाम राशि खोनी पड़ेगी।' जवाब में अनामिका ने कहा कि मोबाइल नंबर ही इनाम राशि डाल दो'। इतना सुनते ही आखिरकार कॉलर ने काल कट दिया।

पत्रिका की खबरें लगातार पढ़ रही

अनामिका ने बताया कि वो पत्रिका में प्रकाशित साइबर क्राइम की खबरें लगातार पढ़ रही हैं। साइबर क्राइम से बचने उसमें दिए जा रहे टिप्स बेहद उपयोगी होते हैं। जब उनके पास एयरटेल के नाम से कॉल आया तो सारी बातें याद आ गईं और सतर्क हो गई।

Also Read
View All

अगली खबर