9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पत्रिका के रक्षा कवच अभियान से जुड़ा समाज, अपराधों से सजग रहने पदाधिकारियों और सदस्यों ने ली शपथ

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर अपराधों को लेकर देशवासियों को जागरूक करने पत्रिका राष्ट्रीय स्तर पर रक्षा कवच अभियान चला रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर अपराधों को लेकर देशवासियों को जागरूक करने पत्रिका राष्ट्रीय स्तर पर रक्षा कवच अभियान चला रहा। जगदलपुर में इस अभियान का आगाज जिला यादव समाज के अभियान से जुडऩे के साथ हुआ। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने साइबर अपराधों को लेेकर सजग रहने की शपथ ली।

समाज के संरक्षक बिहारी लाल ग्वाल ने कहा कि पत्रिका के जनहित से जुड़े इस अभियान का जनमानस में व्यापक असर हो रहा है। लोग साइबर अपराधों को लेकर सजग हो रहे हैं। संरक्षक दिनेश यदु ने कहा कि आज के आधुनिकता के दौरे में साइबर ठगों से बचना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। पत्रिका जिस तरह से मुहिम चलाकर लोगों को बता रहा है कि साइबर ठगी से कैसे बचना है, यह सराहनीय। पहली बार किसी अखबार समूह ने यह जिम्मेदारी ली है।

समाज के अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि साइबर अपराधों की वजह से कई लोग आत्महत्या करने तक को मजबूर हो चुके हैं। अब वक्त आ चुका है कि लोग इसकी घातकता को समझें और इसे लेकर सजग बनें। उन्होंने कहा कि वे समाज के लोगों और घर-परिवार के लोगों को भी अब जागरूक करने का प्रयास करेंगे। पत्रिका की यह पहल समाज को जगाने वाली है।

यह भी पढ़े: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: मोबाइल चोरी होने पर UPI ID नहीं कराया ब्लॉक, शातिरों ने की 4 लाख रुपए की ठगी

स्कूलों में मुहिम

साइबर अपराधों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने चलाए जा रहे पत्रिका का अभियान रक्षा कवच आज शहर के स्कूलों में पहुंचेगा। इस दौरान स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के साथ ही शिक्षकों को साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा। बच्चों और शिक्षकों को शपथ भी दिलाई जाएगी।