बिलासपुर

PG में एडमिशन का शेड्यूल जारी.. रजिस्ट्रेशन शुरू, 22 तक मिलेगा दाखिला

PG Admission: स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स समय से पहले पंजीयन कर लें..

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: Google: Admission IsabellaThoburnCollege

PG Admission: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें

शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज में एडमिशन शुरू, 25 जून लास्ट डेट, जानें डिटेल्स

PG Admission: पंजीयन की यह है तारीख

इच्छुक विद्यार्थी 7 जुलाई से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 16 जुलाई तय की गई है। पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 17 जुलाई को विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों को छात्रों की सूची ऑनलाइन माध्यम से भेजेगा।

22 जुलाई तक अंतिम प्रवेश

उसी दिन कॉलेज स्तर पर मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। ( PG Admission ) मेरिट के आधार पर 22 जुलाई तक छात्रों को अंतिम रूप से प्रवेश मिल सकेगा। विश्वविद्यालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि तय तिथि के बाद प्रवेशित छात्रों की सूची कुलपति अनुमोदन के लिए भेजना अनिवार्य होगा। इसके बिना किसी भी छात्र का प्रवेश मान्य नहीं माना जाएगा।

पोर्टल री-ओपन करने की मिलेगी सुविधा

अगर किसी कॉलेज को आवश्यकता होती है तो वह अपने डैशबोर्ड से री-ओपन रिक्वेस्ट भेज सकता है। विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृति मिलने पर ही पोर्टल दोबारा खोला जा सकेगा। जिन महाविद्यालयों में नए कोर्स शुरू हो रहे हैं या जो हाल ही में विश्वविद्यालय से संबद्ध हुए हैं, वे अपनी जानकारी पोर्टल में अपडेट करें। एडमिशन के इच्छुक छात्र समय पर ऑनलाइन पंजीयन करें और दस्तावेजों को तैयार रखें।

Updated on:
08 Jul 2025 02:00 pm
Published on:
08 Jul 2025 01:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर