CG Crime News: बिलासपुर जिले के मुंगेली में दो बहनों को अश्लील इशारे करने का मामला सामने आया है। जिसमे सीटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मुंगेली में दो बहनों को अश्लील इशारे करने का मामला सामने आया है। जिसमे सीटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी बहन के साथ घोरपुरा बाजार से घर लौट रही थी। रास्ते में भूपेंद्र साहू और करण चौहान नामक युवक नशे की हालत में स्कूटी से वहां पहुंचे।
वही दोनों बहनो का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पीछा करते हुए पीड़िता का दुपट्टा खींचा और उसके साथ-साथ उसकी बहन के निजी अंगों पर अश्लील तरीके से हाथ लगाया। पीड़ित बहनें डर के मारे वहां से भागकर पास स्थित यूएसबी सेंटर में शरण लीं लेकिन आरोपी वहां तक उनका पीछा करते रहे और अश्लील इशारे कर फरार हो गए।
जब पीड़िता द्वारा की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ धारा 296, 351 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।