बॉलीवुड

Ranbir Kapoor के ‘राम’ बनने से Mukesh Khanna नाराज, बोले- अगर वह छिछोरा…

Mukesh Khanna on Ranbir Kapoor: भारतीय टीवी इंडस्ट्री में शक्तिमान सुपरहीरो नाम से फेमस मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब रणबीर कपूर पर टिप्पणी की है। जानिए पूरी कहानी...

2 min read
Dec 19, 2024


Mukesh Khanna Shaktiman:
‘महाभारत’ में भीष्म पितामाह का किरदार निभाने वाले और अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर को लेकर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने नितेश तिवारी की आगामी फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर को भगवान राम के रूप में कास्ट करने पर चिंता जाहिर की है। इससे पहले उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी पर टिप्पणी की थी।

‘रामायण’ में रणबीर कपूर पर उठाए सवाल (Ranbir Kapoor Role in Ramayan)

मुकेश खन्ना ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा कि रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में देखना दर्शकों के लिए मुश्किल हो सकता है। उन्होंने 2023 में रिलीज हुई रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म में रणबीर का किरदार राम के पवित्र चरित्र की छवि को प्रभावित कर सकता है।

‘राम जैसा दिखना जरूरी है’ (Arun Govil in Ramayan)

खन्ना ने कहा, “अरुण गोविल ने रामायण में जो भूमिका निभाई, उसने एक गोल्ड स्टैंडर्ड स्थापित किया। जो भी राम का किरदार निभाए, उसे राम जैसा ही दिखना चाहिए। उसकी रियल लाइफ भी राम की छवि से मेल खानी चाहिए। अगर वह छिछोरा और गुंडे जैसा होगा, तो वह स्क्रीन पर दिखेगा। भगवान राम का किरदार निभाने वाले को पार्टी और ड्रिंक से बचना चाहिए।”

‘एनिमल’ ने बनाई रणबीर की निगेटिव इमेज (Animal Create Negative Image)

मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के किरदार ने उनकी नेगेटिव इमेज बनाई है। उन्होंने कहा, “रणबीर अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन उनके चेहरे को देखकर भगवान राम की छवि महसूस होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि उनकी पिछली फिल्मों का प्रभाव इस भूमिका पर नहीं पड़ेगा।”

‘प्रभास को भी नहीं किया गया स्वीकार’


खन्ना ने यह भी बताया कि प्रभास ने राम का किरदार निभाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने उन्हें इस भूमिका में स्वीकार नहीं किया। इसका कारण यह नहीं था कि प्रभास बुरे अभिनेता हैं, बल्कि उनका व्यक्तित्व राम जैसा नहीं था।

2 पार्ट में बनेगी नितेश तिवारी की ‘रामायण’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को दो भागों में बनाया जाएगा। पहला भाग 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी, यश और सनी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं। साई पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

Updated on:
19 Dec 2024 02:39 pm
Published on:
19 Dec 2024 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर