Mithun Chakraborty: दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Dada Saheb Phalke Award: 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी (70th National Film Awards) में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘मिथुन चक्रवर्ती’ को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसका आयोजन आज 8 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में हुआ।
बता दें ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ (Dada Saheb Phalke Award) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। बीते साल यह पुरस्कार वेटरन एक्ट्रेस “वहीदा रहमान” को दिया गया था
350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके मिथुन की एक्टिंग ने सबको दीवाना बना दिया। नतीजतन देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
देखें वीडियो-
ऐसे में इस सम्मान पर खुशी जताते हुए एक्टर ने कहा, 'अभी तक इसे स्वीकार नहीं कर पाया हूं, अभी तक उसी खुमार में हूं लेकिन इतनी बड़ी इज्जत…थैंक यू बोल सकता हूं भगवान को। जितनी तकलीफें उठाई भगवान ने शायद मुझे सूद के साथ उसे वापस कर दीं।'