मॉडर्न सिटीज के चैलेंजेस का सॉल्व करने होंगे स्किल्ड
एनआईटी ने आर्किटेक्चर और अर्बन प्लानिंग में एमटेक कोर्स शुरू किया जाएगा। इस नए पीजी प्रोग्राम में आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर, जियोग्राफर में एडमिशन ले पाएंगे। वे मॉडर्न सिटीज में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल से खुद को लैस कर पाएंगे। टाउन प्लानिंग में डिग्री के लिए दो साल का एक फुलटाइम पीजी कोर्स होगा। सिलेबस में अर्बन स्ट्रेक्चर, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग, इनवायर्नमेंटन प्लालिंग, हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की सीरीज होगी। कोर्स में शामिल छात्रों को लीडिंग टाउन प्लानिंग ऑर्गेनाइजेशन और सरकारी विभागों के साथ क्षेत्र के दौरे, स्टडी और रिसर्च सहित प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें तजुर्बेकार फैकल्टी मेंबर्स कई मॉडर्न रिसोर्स के साथ ट्रेंड करेंगे।
20 सीटों के लिए एडमिशन
टाउन प्लानिंग में पीजी कोर्स अगले साल से शुरू हो जाएगा। इसके लिए 20 सीटों के लिए दाखिला अगले एकेडमिक ईयर में शुरू होने वाला है। एडमिशन तीन कैटेगरी में होंगे। पहला गेट के जरिए। दूसरा, इंडस्ट्रीयल स्पांसर्ड और तीसरा- सेल्फ।
पहला केंद्रीय संस्थान
देश में तेजी से शहरीकरण बढ़ रहा है। इसके चलतते क्लाइमेट चेंज की चुनौतियां भी आ रही हैं। यह कार्यक्रम छात्रों को विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में सस्टेनेबल और इन्क्लुसिव अर्बन डेवलपेंट को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि एनआईटी रायपुर छत्तीसगढ़ में यह पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला केंद्रीय संस्थान है।
अबीर बंद्योपाध्याय, एचओडी आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट