बूंदी

Weather Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, अप्रेल में इस दिन बेहाल करेगा आंधी-तूफान, Yellow Alert जारी

मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 3 अप्रेल तक बादल छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं 3 अप्रेल को जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025
Representative image

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल मौसम विभाग ने 3 अप्रेल को प्रदेश के कई शहरों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तेज झोंकेदार हवा चल सकती है। विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

मेघगर्जन-वज्रपात का अलर्ट

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 3 अप्रेल को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यहां मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

फिलहाल छाए रहेंगे बादल

मौसम केंद्र, जयपुर ने राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 3 अप्रेल तक बादल छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं 3 अप्रेल को जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। आगामी 3 से 4 दिनों में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।

यह वीडियो भी देखें

आगे हीट वेव की चेतावनी

3 और 4 अप्रेल को दक्षिण पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री (सामान्य से 2 से 3 डिग्री ज्यादा) रहने के आसार हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। पिछले 2-3 दिन से सुबह-शाम हल्की सर्दी महसूस होने के बाद दिन वापस गर्म होने लगे हैं। वहीं जोधपुर में सप्ताहांत में पारा 40 से 42 डिग्री पहुंच सकता है। आशंका है कि कहीं-कहीं हीटवेव (ऊष्णलहर) चल सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर