बूंदी

आमजन को करें जागरूक, सब मिलकर जन आंदोलन के रूप में करें कार्य- देवासी

ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान में सहभागी सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं और समन्वय के साथ कार्य करें।

less than 1 minute read
Jun 16, 2025
बूंदी. कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते ग्रामीण विकास पंचायतीराज आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी।

बूंदी. ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान में सहभागी सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं और समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देने की बात कही।
देवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर परंपरागत जल स्त्रोतों—बावडिय़ों, तालाबों, बांधों आदि की सफाई और संरक्षण का जो प्रयास आरंभ हुआ है, उसे आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। आमजन में जागरूकता लाने के लिए रात्रि चौपालों, श्रमदान, पौधरोपण और स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से चलाया जाए। देवासी ने कहा कि बूंदी की बावडिय़ां ऐतिहासिक और प्रसिद्ध हैं, इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधरोपण के लक्ष्यों को विशेष प्रयासों से पूरा किया जाए और जनता को यह संदेश पहुंचे कि भविष्य के लिए जल बचाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 20 जून तक चलने वाले इस अभियान की प्रत्येक गतिविधि प्रभावशाली और स्थाई होनी चाहिए। इसके लिए महिला समूहों, किसान संगठनों, औद्योगिक इकाइयों और स्वैच्छिक संस्थाओं को अधिक से अधिक जोड़ा जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन ङ्क्षसह तोमर, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.आर.जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तोमर ने अभियान की गतिविधियों की प्रगति से मंत्री को अवगत कराया।
जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण
मंत्री देवासी ने अभियान के अंतर्गत मालनमासी बालाजी बावड़ी और पुलिस लाइन स्थित बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जीर्णोद्धार में आ रही समस्याओं के समाधान की बात कही।

Published on:
16 Jun 2025 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर