कारोबार

Bank of Baroda से 5 साल के लिए 5 लाख के पर्सनल लोन पर कितनी बनेगी EMI, समझिए कैलकुलेशन?

Bank of Baroda Personal Loan: सरकारी क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर न्यूनतम 10.90 फीसदी फ्लोटिंग ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, न्यूनतम 11.25 फीसदी फिक्स्ड ब्याज दर मिल रही है।

2 min read
Aug 01, 2025
बैंक ऑफ बड़ौदा अलग-अलग कैटेगरीज के लोगों को अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है। (PC: Gemini/ANI)

Bank of Baroda Personal Loan: पर्सनल लोन कल की इनकम को आज इस्तेमाल करने का एक तरीका है। हालांकि, इस पर काफी अधिक ब्याज चुकाना होता है। यह बहुत जरूरी है कि आप सही काम के लिए पर्सनल लोन लें। कुछ लोग अपने शौक पूरे करने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं। पर्सनल लोन लेकर वे घूमने निकल जाते हैं या गैजेट्स खरीद लेते हैं। वहीं, कुछ लोग शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं। इन कामों के लिए लिया गया पर्सनल लोन आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है। खासकर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए तो पर्सनल लोन कभी न लें।

ये भी पढ़ें

SBI से 40 लाख का Home Loan लेने के लिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी? मंथली EMI भी जानिए

बैंक ऑफ बड़ौदा की पर्सनल लोन पर ब्याज दर

बैंक ऑफ बड़ौदा एक सरकारी बैंक है। यह अलग-अलग कैटेगरीज के लोगों को अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक पर्सनल लोन पर न्यूनतम 10.90 फीसदी फ्लोटिंग ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, यह बैंक न्यूनतम 11.25 फीसदी फिक्स्ड ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं कि बैंक किस कैटगरी को पर्सनल लोन पर कितनी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

-सरकारी कर्मचारी/स्कीम कोड SB 182 & 186 के तहत बैंक में सैलरी अकाउंट वाले डिफेंस पर्सनल के लिए बैंक 11.25 से 11.75 फीसदी फिक्स्ड ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, फ्लोटिंग रेट 10.90 से 11.40 फीसदी है।

-केंद्र सरकार के कर्मचारी/राज्य सरकार के कर्मचारी/पीएसयू के कर्मचारी/ऑटोनोमस बॉडी के कर्मचारी/ 'A' और इससे अधिक एक्सटर्नल रेटिंग वाली लिस्टेड प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों लिए बैंक 11.50 से 14.35 फीसदी फिक्स्ड ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, फ्लोटिंग रेट 11.40 से 16.25 फीसदी है।

-प्राइवेट/सरकारी ट्रस्ट, एलएलपी, इंश्योरेंस एजेंट्स और कारोबारियों के लिए बैंक 13.05 फीसदी से 15.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, फ्लोटिंग रेट 12.65 फीसदी से 16.25 फीसदी है।

5 साल के लिए 5 लाख के पर्सनल लोन पर EMI

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 11.25% ब्याज दर पर 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 10,934 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप कुल ब्याज 1,56,019 रुपये चुकाएंगे। अगर आप यह लोन 4 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 12,984 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 1,23,210 रुपये चुकाएंगे। लोन अवधि को आप 3 साल रखते हैं, तो मंथली ईएमआई 16,429 रुपये की बनेगी। यहां आप कुल ब्याज 91,430 रुपये चुकाएंगे।

ये भी पढ़ें

SIP में हर महीने डालें 5000 रुपये, रिटायरमेंट के बाद 26 साल तक मिलेगी 85,000 रुपये मंथली इनकम, समझिए कैलकुलेशन

Updated on:
05 Aug 2025 09:27 am
Published on:
01 Aug 2025 03:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर