राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में कहा कि IBA का प्रस्ताव सरकार को मिला है।
क्या बैंकों में भी 5 डे वीक होने जा रहा है? क्या हर शनिवार छुट्टी होगी? भारतीय बैंक संघ (IBA) के एक प्रस्ताव से यह चर्चा गर्म हो गई है। इस बारे में सरकार ने बताया है कि IBA और कर्मचारी संगठनों के बीच 11वें द्विपक्षीय समझौते के तहत यह प्रमुख मांग रही है, जिसमें कर्मचारियों को हफ्ते में दो अतिरिक्त छुट्टियों की मांग के साथ काम के घंटे बढ़ाने का सुझाव भी शामिल है। राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में कहा कि IBA का प्रस्ताव सरकार को मिला है। सरकार पहले ही 2015 में 2nd और 4th शनिवार को छुट्टी घोषित कर चुकी है, लेकिन अब हर शनिवार छुट्टी करने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है।
सरकार ने यह भी साफ किया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSBs) अपने स्टाफ और कामकाज की जरूरतों को खुद तय करते हैं और 96% स्टाफ अभी कार्यरत है। यानी स्टाफ की भारी कमी की वजह से यह प्रस्ताव लटका हुआ नहीं है, जैसा कि कई बार कयास लगाए जाते हैं।
5 दिन काम करने से कर्मचारियों को हफ्ते में पूरे दो दिन का ब्रेक मिलेगा, जिससे वे तरोताजा महसूस रहेंगे।
अगर 5 डे वीक लागू होता है तो संभावना है कि काम के घंटे बढ़ाए जाएंगे, जैसे सुबह 9 बजे से शाम 5:30 या 6 बजे तक।
आम ग्राहकों को दो दिन बैंक बंद रहने से शुरुआत में असुविधा हो सकती है, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाओं (UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग) के कारण इसका असर बहुत ज्यादा नहीं होगा।
ज्यादा छुट्टियों का मतलब है कि ग्राहक ऑनलाइन जरिए अपनाने के लिए प्रेरित होंगे, जिससे डिजिटल इंडिया अभियान को ताकत मिलेगी।