कारोबार

LPG के दामों में भारी बढ़ोतरी, जानें 8 अप्रैल से कितने का मिलेगा सिलेंडर

LPG Price Hike: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

2 min read
Apr 07, 2025

LPG Price Hike: आम आदमी की रसोई महंगी हो गई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। नए दाम 8 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी है। इसके अलावा सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगा और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगा। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे बढ़ने के साथ समीक्षा करेंगे।

2-3 सप्ताह करेंगे समीक्षा

उन्होंने आगे कहा कि हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है।

प्रमुख शहरों में गैस सिलेंडर के दामों की कीमत

कर्मिशल सिलेंडर के घटाए थे दाम

बता दें कि 1अप्रैल 2025 को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती हुई थी। सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी की घोषणा की थी। दिल्ली में इसकी कीमत 41 रुपये घटकर 1762 रुपये हो गई, जो पहले 1803 रुपये थी। अलग-अलग शहरों में यह कटौती 41 से 44.50 रुपये तक रही।

कोलकाता में कीमत 44.50 रुपये कम होकर 1868.50 रुपये, मुंबई में 42 रुपये कम होकर 1713.50 रुपये, और चेन्नई में 43.50 रुपये कम होकर 1921.50 रुपये हो गई। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह कटौती नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ की गई थी।

Updated on:
07 Apr 2025 05:31 pm
Published on:
07 Apr 2025 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर