कारोबार

UPI से लेकर क्रेडिट स्कोर तक नए साल में बदलेंगे कई नियम, आपकी जेब पर होगा असर

1 जनवरी 2026 से वित्तीय और डिजिटल लेनदेन से जुड़े कई नए नियम लागू हो रहे हैं। यूपीआई प्लेटफॉर्म पर केवाईसी प्रक्रिया सख्त हो जाएगी, क्रेडिट स्कोर अब हर हफ्ते अपडेट होगा, और पैन-आधार लिंक करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, आयकर रिटर्न की विलंबित फाइलिंग की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 है। नए साल से ईंधन की कीमतों, सरकारी कर्मचारियों के आठवें वेतन आयोग और यूनिक किसान आइडी से जुड़े नियम भी प्रभावी होंगे। इन बदलावों पर ध्यान न देने पर जुर्माना या वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

2 min read
Dec 31, 2025
AI Generated Image

New Financial Rules from Jan 1 2026: 2025 का आज आखिरी दिन है। वहीं एक जनवरी 2026 से आपकी जेब पर असर डालने वाले कई नियम बदल रहे हैं। इसलिए आज इन कामों को निपटाने की डेडलाइन है। बैंक, टैक्स और डिजिटल पेमेंट के साथ निवेश से जुड़े इन नियमों पर अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। क्या है ये बदलाव आइये जानते हैं।

ये भी पढ़ें

Financial Planning Tips: वेल्थ क्रिएट करना है तो महिलाओं को उठाने होंगे ये 4 कदम

यूपीआई प्लेटफॉर्म पर केवाईसी में सख्ती

डिजिटल फ्रॉड और बैकिंग धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए अब नए साल से डिजिटल लेनदेन के नियम भी सख्त होंगे। आरबीआइ के निर्देर्शो के अनुरूप यूपीआइ प्लेटफॉम्र्स को अब ज्यादा सख्त केवीआइसी प्रक्रिया अपनानी होगी। इसमें मोबाइल नंबर सत्यापन और अकाउंट लिंक करने की प्रक्रिया में एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर भी जोड़ी जा रही है।

क्रेडिट स्कोर अब हर हफ्ते अपडेट

एक जनवरी से आपका क्रेडिट स्कोर अब हर महीने की जगह हर सप्ताह अपडेट होगा। अगर EMI या क्रेडिट कार्ड का बिल भरने में एक भी दिन की देरी की तो क्रेडिट स्कोर गिर जाएगा। इस बदलाव से अब समय पर भुगतान करने वाले ग्राहकों का स्कोर तेजी से बेहतर होगा और लोन मिलने में आसानी होगी।

ITR फाइलिंग का आखिरी दिन

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इंकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी लेकिन जो करदाता इसमें चूक गए थे उनके लिए विलंबित रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है। इसके बाद अगर आप रिटर्न भरते हैं तो अपडेटेड रिटर्न की मदद लेनी होगी जो महंगा पड़ेगा।

पैन-आधार लिंक

एक तारीख से पैन कार्ड और आधार को लिंक करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर एक तारीख के बाद से आपको समस्या हो सकती है। आधार लिंक नहीं होने से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।इससे आपको कई वित्तीय गतिविधियों में समस्या आ सकती है।

यह बदलाव भी होंगे लागू

  • नया इंकम टैक्स कानून- एक अप्रैल 2026 से होगा लागू
  • आठवां वेतन आयोग- एक जनवरी से सरकारी
  • कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा।
  • यूनिक किसान आइडी- उप्र समेत कई राज्यों मं अब पीएम-किसान पेमेंट के लिए एक यूनिक किसान आइडी की आवश्यकता होगी।
  • ईधन की कीमतों में बदलाव- एक जनवरी के साथ ही एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी, पेट्रोल व डीजल के रेट में भी बदलाव संभव है।
Published on:
31 Dec 2025 02:25 am
Also Read
View All

अगली खबर