Kumar Vishwas Daughter Wedding: कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंधी हैं जानिए कौन है बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल जिनके साथ लिए सात फेरे।
Kumar Vishwas Daughter Marriage: जाने माने कवी और कथावाचक कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। इस बार कुमार विश्वास अपनी बेटियों को लेकर चर्चा में हैं। हाल में ही कुमार विश्वास ने अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल (Pavitra Khandelwal) के साथ शादी के बंध गई है। दोनों की शादी उदयपुर के पिछोला झील किनारे सितारा होटल लीला पैलेस में हुई। इन सब के बीच सबके मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर कवि कुमार विश्वास के दामाद कौन है और वे क्या बिजनेस करते हैं।
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा बीते दिनों अपनी शादी से पहले हुए रोका सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरों के वायरल होने के बाद चर्चा में आई थीं। उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हासिल की। इसके बाद इंग्लैंड से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की। फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स करने के बाद अग्रता डिजिटल खिड़की नाम की एक मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं। अब उनकी शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई है।
अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल की बात करें तो वह एक सफल बिजनेसमैन हैं। उन्होंने बिजनेस की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया है। उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही हैं। वह खुद भी कई प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। उन्होंने अपने दम पर अपना मुकाम हासिल किया है। उनके बिजनेस स्किल्स की खूब तारीफ हुई है।
शादी में करीब 200 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें राजनीति, साहित्य और बिजनेस जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हुई। साथ ही सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा।