New Rules from 1st April: नए वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स (Income Tax) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ये प्रमुख बदलाव टैक्स स्लैब, छूट की सीमा, और करदाताओं की जेब पर असर डाल सकते हैं।
Income Tax Rules: 1 अप्रैल 2025 से इनकम टैक्स (Income Tax) से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो हर करदाता के लिए जानना जरूरी है। नए वित्तीय वर्ष (Financial Year) की शुरुआत के साथ ही लागू होने वाले ये सात प्रमुख बदलाव टैक्स स्लैब (Tax Slab), छूट की सीमा, और करदाताओं की जेब पर असर डाल सकते हैं। सरकार ने इन संशोधनों के जरिए टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाने और कुछ मामलों में राहत देने की कोशिश की है, लेकिन कुछ नियमों से टैक्स का बोझ भी बढ़ सकता है। आइए, इन बदलावों का एक संक्षिप्त परिचय जानते हैं ताकि आप अपनी टैक्स प्लानिंग को बेहतर तरीके से तैयार कर सकें।
धारा 87 A के तहत छूट
आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 87A के अंतर्गत नई कर व्यवस्था में कर छूट की सीमा ₹25,000 से बढ़ाकर ₹60,000 कर दी जाएगी। यह बढ़ी हुई छूट ₹12 लाख तक की कर योग्य आय पर लागू होगी, जिसमें पूंजीगत लाभ से प्राप्त आय शामिल नहीं होगी। इस संशोधन के परिणामस्वरूप, नई व्यवस्था के तहत ₹12 लाख तक की कर योग्य आय पर कोई कर देय नहीं होगा। वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए, ₹75,000 की मानक कटौती को जोड़ने पर यह सीमा ₹12.75 लाख तक पहुँच जाएगी।
कर स्लैब और दरें
नई कर व्यवस्था के तहत 1 अप्रैल से टैक्स स्लैब और दरों में बदलाव हो रहा है। छूट की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹4 लाख कर दिया जाएगा। इसके अलावा, ₹24 लाख से अधिक आय पर उच्चतम टैक्स दर 30% लागू होगी। फिर भी, नई व्यवस्था में स्लैब और दरों में कोई संशोधन नहीं किया गया है। आप नई व्यवस्था के तहत सभी अद्यतन स्लैब और दरें यहाँ देख सकते हैं।
TDS की नई सीमा
विभिन्न लेन-देन के लिए वह न्यूनतम राशि, जिसके ऊपर टीडीएस/टीसीएस लागू होता है, अब बढ़ाई जाएगी। वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सबसे उल्लेखनीय बदलाव बैंक जमा पर टीडीएस की सीमा से जुड़ा है, जो ₹40,000 से बढ़कर ₹50,000 हो जाएगी। अन्य टीडीएस/टीसीएस से संबंधित बदलावों को यहाँ देखा जा सकता है।
सुविधाओं में बदलाव
1 अप्रैल से कर्मचारियों को उनके नियोक्ताओं से प्राप्त होने वाली सुविधाएँ और लाभ भत्तों की श्रेणी में नहीं गिने जाएँगे। साथ ही, किसी कर्मचारी या उसके परिवार के सदस्य के चिकित्सा उपचार के लिए भारत के बाहर यात्रा पर नियोक्ता द्वारा वहन किया गया व्यय भी भत्ते के रूप में नहीं माना जाएगा।
NPS वात्सल्य में निवेश
नए वित्तीय वर्ष में वेतनभोगी कर्मचारी और अन्य करदाता अपने बच्चों के एनपीएस वात्सल्य खाते में निवेश कर सकेंगे, और पुरानी कर व्यवस्था के अंतर्गत ₹50,000 की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकेंगे।
दो संपत्तियों के लिए शून्य मूल्य
1 अप्रैल से वेतनभोगी कर्मचारी और अन्य करदाता अधिकतम दो संपत्तियों के लिए शून्य मूल्य का दावा कर सकेंगे, चाहे वे संपत्तियाँ उनके स्वयं के उपयोग में हों या नहीं।