कारोबार

पेंशन में 1 अगस्त से इंक्रीमेंट लगा, न्यूनतम 10 हजार रुपये मिलना तय

Indian Bank Association ने पेंशनर की महंगाई राहत में बढ़ोतरी केंद्र सरकार के निर्देश पर की है।

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को त्योहारी तोहफा दिया है। (फोटो सोर्स : फ्री पिक)

रिटायर बैंकरों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने 1 जनवरी 1986 से पहले रिटायर बैंक कर्मचारियों और उनके जीवित पति या पत्नी को अगस्त 2025 से जनवरी 2026 तक के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief) देने का ऐलान किया है। यह राहत वित्त मंत्रालय के निर्देशों के आधार पर दी जा रही है। आईबीए ने यह भी कहा है कि उसके पहले के आदेश के तहत पेंशनरों को कम से कम 10000 रुपये प्रति माह दिया जाना चाहिए है।

1986 से पहले रिटायर बैंकरों को 5556 रुपये डीआर

आईबीए के अनुसार, जिन बैंक कर्मियों ने 1 जनवरी 1986 से पहले रिटायरमेंट लिया था, उन्हें 350 रुपये प्रति माह की एक्स-ग्रेसिया रकम पर 5205.90 रुपये महंगाई राहत मिलेगी। इस प्रकार उन्हें कुल 5555.90 रुपये प्रति माह की रकम मिलेगी।

जीवनसाथी को 2778 रुपये प्रति माह मिलेंगे

वहीं, ऐसे रिटायर बैंक कर्मियों की जीवित पत्नियों को 175 रुपये की एक्स-ग्रेसिया पर 2602.95 रुपये महंगाई राहत दी जाएगी, जिससे उन्हें 2777.95 रुपये प्रति माह मिलेंगे। आईबीए ने साफ किया कि यह पेमेंट केंद्र सरकार के 17 दिसंबर 2013 को जारी पत्र के तहत किया जा रहा है, जिसमें पुराने पेंशनर को राहत देने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई थी।

एक्स ग्रेशिया के रूप में दें अतिरिक्त मदद

हालांकि, आईबीए ने 7 फरवरी 2023 को जारी अपने एक पूर्व सर्कुलर का भी हवाला दिया है, जिसमें सभी बैंकों को सलाह दी गई थी कि वे इस वर्ग के पेंशनर और उनके जीवनसाथियों को कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह की रकम देना सुनिश्चित करें। यह अतिरिक्त सहायता एक्स-ग्रेशिया के रूप में दी जा सकती है ताकि जीवन यापन में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Published on:
06 Aug 2025 11:00 am
Also Read
View All

अगली खबर