कारोबार

ब्याज दर पर RBI के फैसले से पहले Share Market में तेजी, इन स्टॉक्स में आया उछाल

Share Market News: आरबीआई के रेपो रेट पर फैसले से पहले शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली रही है। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 111 अंक की बढ़त के साथ 80,820 पर ट्रेड करता दिखा।

2 min read
Aug 06, 2025
शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। (PC: Pixabay)

भारतीय शेयर बाजार की आज बुधवार को सपाट शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 16 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,694 पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह 0.14 फीसदी या 111 अंक की बढ़त के साथ 80,820 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसक्स पैक के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी इस समय 8.55 फीसदी की बढ़त के साथ 24,657 पर ट्रेड करता दिखा।

ये भी पढ़ें

घट सकती है Home Loan, Personal Loan, Car Loan की EMI, RBI करने वाला है बड़ा ऐलान

रेपो रेट में कटौती की उम्मीद में आई तेजी

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज बुधवार को खत्म हो रही है। आरबीआई गवर्नर संजय मलहोत्रा सुबह 10 बजे मीटिंग के फैसलों के बारे में बताएंगे। रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद में बाजार में कुछ तेजी देखी जा रही है।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

NSE के इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरूआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस सूचकांक भी हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। इससे इतर निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में गिरावट देखने को मिली।

Published on:
06 Aug 2025 09:40 am
Also Read
View All

अगली खबर