कारोबार

Silver Price: चांदी ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, भाव 1.05 लाख रुपए के पार

Silver Price: केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि चांदी में जोरदार तेजी के पीछे कई वजहें हैं। अमेरिका के आर्थिक आंकड़े कमजोर हैं, जिससे दरों में कटौती की उम्मीद जगी है।

2 min read
Jun 06, 2025
चांदी की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी (Photo-Patrika)

Silver Price: सोने की कीमतों में जोरदार तेजी के बीच गुरुवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों बढक़र 1,05,230 रुपए प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 12 साल के हाई 36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है, जो अगस्त 2012 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। विशेषज्ञों के मुताबिक, रूस-यूक्रेन संघर्ष बढ़ने, ग्लोबल ट्रेड वॉर की चिंताओं और निकट भविष्य में भारत-अमरीका सहित केंद्रीय बैंकों की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने-चांदी के भाव पिछले 15-20 दिन से फिर से चढ़ने लगे है। पिछले 15 दिन में कॉमेक्स और एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में 6.5 प्रतिशत, जबकि चांदी में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है।

एक महीने में सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव

तारीखसोना चांदी
7 मई97,42695,840
12 मई93,07695,510
16 मई92,30195,470
26 मई95,81398,300
05 जून99,0801,05,230

इसलिए चढ़ रहा सोना

अबांस फाइनेंशियल के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के फैसले के बाद व्यापार अनिश्चितता फिर से उभरने के कारण सोने की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं।

दरों में कटौती होने पर सोना कमा सकता है अधिक लाभ

इस कदम ने वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं को फिर से जगा दिया है और मुद्रास्फीति के बारे में नई चिंताएं पैदा कर दी हैं, जिससे फेडरल रिजर्व के दरों में संभावित कटौती में देरी हो सकती है। यदि दरों में कटौती होती है तो सोना और अधिक लाभ कमा सकता है। लेकिन यदि मुद्रास्फीति की चिंताओं के कारण फेड इसे रोक देता है, तो भी अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतों को समर्थन मिलने की संभावना है।

चांदी में तेजी की वजह

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि चांदी में जोरदार तेजी के पीछे कई वजहें हैं। अमेरिका के आर्थिक आंकड़े कमजोर हैं, जिससे दरों में कटौती की उम्मीद जगी है। साथ ही दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है और डॉलर की वैल्यू में गिरावट आई है। इससे सेफ हैवन एसेट्स की मांग बढ़ी है। सिल्वर ईटीएफ में बढ़ रहे निवेश के साथ इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर एनर्जी जैसे सेक्टर्स से चांदी की औद्योगिक मांग भी तेजी से बढ़ रही है।

Published on:
06 Jun 2025 08:02 am
Also Read
View All

अगली खबर