कारोबार

हर राज्य में होगा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन: सिंघी

राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (एनटीडब्ल्यूबी) के अध्यक्ष सुनील जे. सिंघी की अध्यक्षता में नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में बोर्ड की 5वीं बैठक में केंद्रीय बजट से छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को होने वाले लाभों पर चर्चा हुई। सिंघी ने बोर्ड के उद्देश्यों को पूर्ण करने और बजट के प्रमुख पहलों के बारे में जानकारी […]

less than 1 minute read
Feb 14, 2025

राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (एनटीडब्ल्यूबी) के अध्यक्ष सुनील जे. सिंघी की अध्यक्षता में नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में बोर्ड की 5वीं बैठक में केंद्रीय बजट से छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को होने वाले लाभों पर चर्चा हुई। सिंघी ने बोर्ड के उद्देश्यों को पूर्ण करने और बजट के प्रमुख पहलों के बारे में जानकारी दी। सिंघी ने बताया कि जल्द ही हर राज्य में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। बैठक में करीब 20 राज्यों के बोर्ड सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे।

2 मार्च को बेंगलूरु में व्यापारी सम्मेलन

कर्नाटक से व्यापारी बोर्ड के सदस्य प्रकाश पिरगल ने कहा कि इस बजट के बाद कई वर्षों में पहली बार व्यापारियों के चेहरे पर रौनक आई है। पिरगल ने कर्नाटक में व्यापारियों को राहत देने के लिए ट्रेड लाइसेंस, श्रम और माप-तौल कानूनों में सुधार, जीएसटी रिफंड की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने की व्यवस्था और व्यापारियों के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का शीघ्र क्रियान्वयन का सुझाव दिया।बैठक में यह भी घोषणा की गई कि 2 मार्च को बेंगलूरु में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष सिंघी मुख्य अतिथि होंगे। इस सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा होगी।

Updated on:
14 Feb 2025 06:40 pm
Published on:
14 Feb 2025 06:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर