चेन्नई

एनआइए और तमिलनाडु एटीएस ने शुरू की सिरुमलै में विस्फोट की जांच

Tamilnadu ATS NIA

less than 1 minute read
Mar 03, 2025

चेन्नई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और तमिलनाडु पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की इकाई ने दिंडीगुल जिले में सिरुमलै घाट रोड पर एक निजी एस्टेट में हुए विस्फोट की जांच शुरू कर दी है, जिसमें दो पुलिसकर्मी और एक वन विभाग का अधिकारी घायल हो गए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों की एस्टेट से दुर्गंध आने की शिकायत के बाद पुलिस और वन विभाग की एक संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच करने पर एक सड़ी-गली लाश बरामद की। शव के पास डेटोनेटर, बैटरी और तार सहित विस्फोटक पाए गए, जिसकी बाद में पहचान केरल के कोट्टायम निवासी शिबू जॉन (59) के रूप में हुई। बैटरी में विस्फोट होने से दो पुलिसकर्मी और एक वन अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए, जब उन्होंने मौके से विस्फोटक सामग्री बरामद करने का प्रयास किया। घायलों का दिंडीगुल के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया गया।

Published on:
03 Mar 2025 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर