छतरपुर

रात में तेज आवाज में बज रहे मोबाइल डीजे को किया जब्त

छतरपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध तरीके से तेज ध्वनि में बज रहे डीजे को जब्त कर लिया है। पन्ना रोड स्थित रुद्राक्ष होटल के पास चार पहिया गाड़ी में डीजे बजाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी डीजे ऑपरेटर राजेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर डीजे मशीन जब्त की।

less than 1 minute read
Feb 05, 2025
जब्त डीजे वाहन

सिविल लाइन थाना पुलिस ने की कार्रवाई

छतरपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध तरीके से तेज ध्वनि में बज रहे डीजे को जब्त कर लिया है। पन्ना रोड स्थित रुद्राक्ष होटल के पास चार पहिया गाड़ी में डीजे बजाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी डीजे ऑपरेटर राजेंद्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर डीजे मशीन जब्त की। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक बाबूलाल और पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

Also Read
View All

अगली खबर