Baba Bageshwar in Dubai : इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई में दरबार लगा रहे हैं। उनकी डेजर्ट सफारी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों शेखों के शहर दुबई में दरबार लगा रहे हैं। यह दरबार 22 मई से 26 मई तक लगेगा। यहां पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री ने डेजर्ट सफारी का जमकर आनंद उठाया। इस दौरान उनकी सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में तीन दिन हनुमान कथा सुनाएंगे।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट पर दुबई डेजर्ट सफारी की तस्वीरें शेयर की हैं।
बाबा बागेश्वर ने दुबई की तारीफ करते हुए कहा था कि, हम दुबई पहुंच गए हैं, ये बहुत अद्भुत जगह है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत है। यहां के लोग भी बहुत विनम्र हैं, और बहुत सुरक्षित जगह है। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा सुरक्षित कंट्री है दुबई
दुबई में बाबा के भक्त अपनी महंगी लग्जरी कारों को लेकर बाबा की एक झलक पाने के लिए पहुंच रहे हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फोटो में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार दुबई में 22 मई से लेकर 26 मई तक लगेगा। इस दौरान तीन दिवसीय हनुमान कथा होगी।
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उनका बयान काफी चर्चाओं में था। अब ऐसे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दुबई दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है।