छतरपुर

‘कुंडली में शनि…दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी खतरनाक’, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मुस्कुराते हुए दिया संदेश

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लंदन दौरे पर हैं। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से कहा है कि कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी बहुत खतरनाक होती है।

less than 1 minute read
Dec 16, 2024

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी और इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लंदन में अपना दरबार लगा रहे हैं। विदेशी धरती से बाबा लगातार हिंदुओं को एकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने लंदन के लीसेस्टर जाते वक्त एक वीडियो जारी किया है। जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते नजर आ रहे हैं कि कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी बहुत खतरनाक होती है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जारी किया वीडियो


देशभर में हिंदु राष्ट्र को लेकर अपनी बात कहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ब्रिटेन यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि आज लैस्टर में एक घंटे का उद्बोधन है। हम ये कहना चाह रहे हैं कि कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी बहुत खतरनाक होती है। अपना ख्याल रखिएगा। ठंड बहुत है और ठंड में आराम एक ही है राम। जिंदगी में हिंदू एकता बनाए रखिएगा। हम आए हैं हिंदू को सिर्फ जगाने के लिए।

एचआई यानी हिंदू इंटेलिजेंस- बाबा बागेश्वर


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बीते दिन दिए बयान में कहा था कि हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए हमने एक नया प्रयोग किया है। अब एआई के बाद एचआई होगा। एचआई यानी हिंदु इंटेलिजेंस। हमने सोचा कि भारत में हिंदुत्व पर तो काम हो रहा है, लेकिन विदेशों में अपने बच्चों को कन्वर्जन से कैसे बचाएं। हिंदूओं को अपने धर्म के प्रति कैसे अलर्ट करें। एचआई के माध्यम से देश-विदेश में रहने वाले हिंदुओं में एकजुटता और उनकी सुरक्षा संभव हो पाएगा।

Updated on:
16 Dec 2024 02:17 pm
Published on:
16 Dec 2024 02:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर