जन सहयोग रसोई का संचालन करने में सहयोग करने वाले समाजसेवियों के द्वारा 11 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। जिससे अभी तक 28 समाजसेवियों के द्वारा शादी के जोड़ो को उपहार देने के लिए राशि और सामग्री दान स्वरूप भेंट की गई है। जो शादी संपन्न होने के बाद जोड़ो को दी जाएगी।
छतरपुर. जन सहयोग रसोई का संचालन करने में सहयोग करने वाले समाजसेवियों के द्वारा 11 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। जिससे अभी तक 28 समाजसेवियों के द्वारा शादी के जोड़ो को उपहार देने के लिए राशि और सामग्री दान स्वरूप भेंट की गई है। जो शादी संपन्न होने के बाद जोड़ो को दी जाएगी।
बस स्टैंड क्रमांक-2 में जन सहयोग रसोई का संचालन कर रहे समाजसेवियों के द्वारा आगामी 6 अक्टूबर को शहनाई गार्डन में सनातन सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 11 निर्धन कन्याओं के विवाह धूमधाम से करने की योजना बनाई गई है। समारोह में दिव्यांग और बिना मां-बाप के वर-वधु को ही प्राथमिकता दी जाएगी। जन सहयोग रसोई परिवार की ओर से बताया गया कि, समारोह में विवाह संपन्न कराने के लिए लडक़े की उम्र 21 वर्ष और लडक़ी की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होना अनिवार्य है।
11 जोड़ों के विवाह सर्किट हाउस तिराहा स्थित शहनाई गार्डन में 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से पूरे विधि विधान से संपन्न कराए जाएंगे। विवाह संपन्न होने के बाद कन्या को विदाई में घर गृहस्थी की जरूरत का सामान उपहार में भेंट किया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालय में तीन वर्षों से लगातार जन सहयोग रसोई परिवार के द्वारा रसोई का संचालन किया जा रहा है। शहर के 120 समाजसेवी प्रतिमाह सहयोग करते हैं। इस सहयोग राशि से बनने वाली भोजन सामग्री गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाती है। सभी समाजसेवी जरूरतमंदों के लिए खाना वितरण करने में अपना सहयोग कर रहे हैं।
विवाह सम्मेलन के लिए अभी तक अजय लाल, मनीष दोसाज, राजू पटवा, प्रकाश चंद्र जैन, रामशरण मिश्रा, उमेश रसिया, संजय अग्रवाल, राधेलाल असाटी, पप्पू गुप्ता, राजू अग्रवाल, कुलदीप सक्सेना, राजीव रूसिया, केशव अग्रवाल, श्याम चौधरी, हरि अग्रवाल, मोनू लालवानी, महेंद्र अग्रवाल, स्वतंत्र शर्मा, संजय नामदेव, रमेश मिश्रा, रिंकू असाटी, दिनेश पहरिया, रमेश सोनी, नीलू पिपरसानिया, नीरज कठेल, दिलीप अग्रवाल, प्रमोद खरे, ओमप्रकाश गुप्ता, ज्ञान चौरसिया, सौरभ पिपरसानिया सहित अन्य लोग सहयोग कर चुके है।