तामिया थाना अंतर्गत ग्राम ग्राम लोटानढाना आलीवाडा का मामला, 14.80 लाख रुपए कीमत का 74 किलो गांजा जब्त
छिंदवाड़ा. तामिया थाना अंतर्गत ग्राम लोटानढाना आलीवाड़ा में किसान व उसका पुत्र मक्का व अरहर की फसल के बीच गांजे की खेती कर रहे थे, पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो 250 पौधे फसल के बीच लगे मिले है। पुलिस ने तकरीबन 14.80 लाख रुपए कीमत का 74 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई की है, पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि थाना प्रभारी तामिया विजय सिंह ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लोटानढाना आलीवाड़ा स्थित खेत में गांजे की खेती हो रही है। ड्रोन की मदद से उस क्षेत्र में सर्चिंग की गई जो गांजे की खेती की पुष्टी होने पर कार्रवाई की गई।
आरोपी राजू (32) पिता सुंदरलाल उइके तथा सुंदर (60) पिता झाडू उइके निवासी लोटानढाना आलीवाड़ा के अरहर व मक्का के खेत के बीच में 250 पौधे गांजे के लगे पाए गए। पुलिस ने कलगीदार हरे गांजा के छह से सात फिट उंचे उन पौधों को उखड़वाया तथा जब्त किया है। आरोपियों ने इस अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधे अपने खेत में विक्रय के उद्देश्य से लगाए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा है तथा 74 किलो गांजा जिसकी कीमत 14.80 लाख रुपए जब्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ धारा 8/20 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।