चूरू

Indian Railways: जयपुर से चलने वाली ट्रेन अगले दो महीने तक रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

जयपुर-बठिंडा (Jaipur-Bathinda train cancelled) के मध्य चलने वाली दैनिक ट्रेन को करीब दो माह से अधिक समय के लिए रद्द किया गया है।

2 min read
Nov 10, 2024
Demo Image

चूरू। उत्तर पश्चिमी रेल प्रशासन ने जयपुर-बठिंडा (Jaipur-Bathinda train cancelled) के मध्य चलने वाली दैनिक ट्रेन को करीब दो माह से अधिक समय के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है जिसके कारण यात्रियों में नाराजगी भी नजर आ रही है। इससे रोज सफर करने वालों के लिए यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर की ओर से मिली जानकारी अनुसार जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म के पुनर्विकास कार्य के कारण गाड़ी संख्या 04703 बठिंडा- जयपुर 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी।

इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 04704 जयपुर- बठिंडा 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। वहीं जयपुर-बठिंडा के मध्य चलने वाली यह ट्रेन शेखावाटी के झुंझुनूं, सादुलपुर होते हुए चलती है। इस ट्रेन की समय सारणी भी यात्रियों के लिए लाभकारी साबित हो रही है, लेकिन आवश्यक कार्य के चलते रेल प्रशासन की ओर से बंद की गई ट्रेन के कारण लोगों ने भी नाराजगी जताई है।

यात्रियों के साथ व्यापारियों को भी होता है फायदा

इस ट्रेन को रद्द किए जाने से न सिर्फ चूरू जिले और शेखावाटी क्षेत्र के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, बल्कि जयपुर से सीधे पंजाब की कनेक्टिविटी भी खत्म हो जाएगी। इस रेलगाड़ी से दैनिक यात्रियों को ही नहीं, व्यापारियों को भी बड़ा फायदा मिलता है क्योंकि एक तरफ राजधानी जयपुर और दूसरी तरफ पंजाब के विभिन्न शहरों को यह ट्रेन जोड़ती है।

रेलवे अधिकारियों ने कहा, ऊपर से आदेश

इस बारे में स्थानीय रेलवे अधिकारियों को पूछा गया तो उन्होंने हेड क्वार्टर का आदेश बताते हुए अन्य कुछ कहने इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि पंजाब से हरियाणा, राजस्थान के शेखावाटी से होकर गुजरने वाली यह ट्रेन हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है और आवश्यकता यही जताई जा रही है इस ट्रेन को रद्द नहीं किया जाए।

Updated on:
10 Nov 2024 03:00 pm
Published on:
10 Nov 2024 02:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर