चूरू

Churu News: जिला परिषद की बैठक में भिड़े चूरू सांसद और विधायक, कलक्टर ने हस्तक्षेप कर शांत कराया मामला

Churu News In Hindi: सांसद राहुल कस्वां और विधायक हरलाल सहारण के बीच एक बैठक के दौरान हुई बहस का वीडियो सामने आया है।

2 min read
Nov 22, 2024

चूरू। सांसद राहुल कस्वां और विधायक हरलाल सहारण के बीच एक बैठक के दौरान हुई बहस का वीडियो सामने आया है। बैठक के दौरान दोनों नेता तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो शुक्रवार दोपहर का है। दरअसल, चूरू जिला परिषद में किसानों के मुद्दे को लेकर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में स्थानीय सांसद राहुल कस्वां, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा और जिला प्रमुख वंदना आर्य सहित अन्य शामिल हुए।

चालान की बात पर भड़के सांसद राहुल कस्वां

बैठक में किसानों द्वारा सिंचाई के दौरान सड़कों पर पानी आने से सड़कें खराब होने के बारे में चर्चा हुई। इस पर चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि गांव में ऐसी घोषणा करवाई जाए कि पानी सड़कों पर नहीं आना चाहिए। ऐसी सार्वजनिक सूचना दी जाए। उन्हें समझाया जाए कि पानी सड़क पर नहीं आना चाहिए, ताकि सड़क न टूटे। अगर फिर भी किसान नहीं मानते हैं तो उनका चालान काटा जाए और पैसे वसूले जाएं।

इस बीच चालान की बात पर सांसद राहुल कस्वां भड़क गए। कस्वां ने कहा कि ऐसे स्थान पर डामर सड़कें क्यों बनाई जाती है जहां अधिकांश वक्त पानी का बहाव होता है, वहां ब्लॉक या इंटरलॉक का उपयोग किया जा सकता है। कस्वां ने कहा कि किसान स्प्रिंकलर से बहुत कम क्षेत्र में सिंचाई करते हैं। किसी भी हालत में किसानों का चालान नहीं कटने दिया जाएगा। इस मुद्दे पर दोनों जनप्रतिनिधि आपस में भिड़ गए। बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और जिला प्रमुख वंदना आर्य ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया।

इधर, किसानों के चालान के मुद्दे पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि बैठक में मैंने किसानों को समझाने की बात कही थी। मैंने किसी तरह के चालान की बात नहीं की। कांग्रेस नेता लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

Updated on:
22 Nov 2024 07:49 pm
Published on:
22 Nov 2024 07:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर