कम्‍प्‍यूटर

आपके वाई-फाई नेट की स्पीड को डबल कर देगा ये छोटा सा एंटीना

अब एक ऐसा एंटीना आ चुका है जो वाई-फाई इंटरनेट की स्पीड को डबल कर देगा

2 min read
Apr 16, 2016
Wifi Internet Speed increase
नई दिल्ली। वाई-फाई इंटरनेट की स्पीड वाली समस्या से परेशान रहने वाले यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है। क्योंकि अब एक ऐसा एंटीना आ चुका है जो इसकी स्पीड को दो गुना करने में सक्षम है। इस एंटीना को अमेरिकी रिसर्चर्स ने विकसित किया है जिसमें ऐसी टेक्नोलॉजी दी गई वाई-फाई की स्पीड डबल कर देगी। इस खोज को टेलिकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली माना जा रहा है।

छोटा साइज भी है खास बात
इस सिस्टम को कोलंबिया यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस के रिसर्चर्स ने पहली बार नॉन-रेसिप्रोकल सर्कुलेटर और फुल-ड्यूप्लेक्स रेडियो को नैनोस्केल सिलिकन चिप पर जोड़ा है। इस टेक्नोलॉजी को असोसिएट प्रफेसर हरीश कृष्णास्वामी के नेतृत्व वाली टीम द्वारा विकसित किया गया है जिसमें सिर्फ एक एंटीना की रूरत पड़ती है। इस वजह से इस पूरे सिस्टम का साइज भी छोटा हो जाता है जो यूज में लेने काफी सुविधाजनक रहता है।


इसलिए होती है नेट की स्पीड दोगुनी
एक रिपोर्ट के मुताबिक फुल-डूप्लेक्स कम्यूनिकेशन में ट्रांसमिटर और रिसिवर एक ही समय एक ही फ्रिक्वेंसी पर काम करते हैं। इससे स्मार्टफोन और टैबलेट्स जैसे डिवाइसेज में थोड़ी दिक्कत होती है। रिसर्चर्स की इस टीम ने सर्कुलेटर पर ज्यादा फोकस किया है। सर्कुलेटर वह हिस्सा होता है, जिसके जरिए फुल-ड्यूप्लेक्स कम्यूनिकेशन होता है। यानी इसमें ट्रांसमिटर और रिसिवर एक ही ऐंटेना इस्तेमाल करते हैं। इस काम को करने के लिए सर्कुलेटर को लॉरेंट्ज रेसप्रॉसिटी तोडऩी पड़ती है। इलेक्ट्रोमैग्नैटिक वेव्स सामान्यत: रिवर्स और फॉरवर्ड डारयेक्शन में एक ही तरह से ट्रैवल करती हैं। इसे ही लॉरेंट्ज रेसप्रॉसिटी कहा जाता है।

ऐसे बढ़ती है नेट की स्पीड
रिसर्चर्स की टीम ऐसा सर्कुलेटर तैयार करने में सफल हुए, जो नॉन-रेसप्रॉकल ट्विस्ट के लिए खास स्विच को इस्तेमाल करता है। इससे एक ही ऐंटेना से सिग्नल सेंड और रिसीव किया जा सकता है और स्पीड भी बढ़ जाती है।
Published on:
16 Apr 2016 02:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर