क्रिकेट

इस धाकड़ खिलाड़ी ने 240 के स्‍ट्राइक रेट से धमाकेदार पारी खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Andre Russell Retirement: वेस्‍टइंडीज के स्‍टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर के आखिरी T20i मुकाबले में 240 के स्‍ट्राइक रेट से विस्‍फोटक पारी खेली है। इस मैच से पहले रसेल को दोनों टीमों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

2 min read
Jul 23, 2025
Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल को अंतरराष्‍ट्रीय करियर के आखिरी T20i में गार्ड ऑफ ऑनर देती विंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम। (फोटो: स्‍क्रीनशॉट)

Andre Russell on Retirement: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20I में महज 15 गेंदों पर 36 रनों की धमाकेदार पारी के साथ T20i से संन्यास ले लिया। इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने जमैका के सबीना पार्क में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और अपने शानदार करियर का अंत किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की 20 ओवरों में 172 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने 28 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें

IND C vs SA C, WCL 2025: डिविलियर्स ने उड़ाया गर्दा, साउथ अफ्रीका ने भारत को 88 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल

रसेल ने ताबड़तोड़ पारी के साथ लिया संन्यास 

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रसेल ने सिर्फ 15 गेंदों पर 36 रन बनाए। उनकी पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल थे और उन्होंने 240 के शानदार स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए। रसेल की इस तूफानी पारी ने वेस्टइंडीज को मध्यक्रम के पतन से उबारा और 20 ओवरों में 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच के शुरू होने से पहले रसेल को दोनों टीमों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अचानक लिया था संन्यास का फैसला

बता दें कि अपने संन्यास के फैसले को लेकर रसेल ने कहा कि वह एक शानदार विदाई चाहते हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहते हैं। आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए उनकी जगह मैथ्यू फोर्ड लेंगे। गौरतलब है कि रसेल का संन्यास लेने का फैसला निकोलस पूरन की ओर से अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ हफ़्ते बाद आया।

मैं दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था- रसेल

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, रसेल ने कहा कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि इसका क्या मतलब था? वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है। जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस स्तर तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलना शुरू करते हैं और खेल से प्यार करने लगते हैं, आपको अहसास होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं? इसने मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि मैं मैरून रंगों में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और मैं दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था।

Also Read
View All

अगली खबर