AUS vs PAK T20 2024 Full Schedule: ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में घुसकर 22 साल बाद वनडे सीरीज में हराने वाली पाकिस्तान अब टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं। यहां पढ़ें सीरीज का पूरा शेड्यूल और मैच का समय।
AUS vs PAK T20 2024 Full Schedule: ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में घुसकर 22 साल बाद वनडे सीरीज में हराने वाली पाकिस्तान अब टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं। 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अगले दो मुकाबलों में मेहमानों ने ऑस्ट्रेलिया को 200 के स्कोर को भी नहीं छूने दिया। आलम ये रहा कि पहला मुकाबला जीतने वाली वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आखिरी के दोनों मुकाबले हार गई और सीरीज भी गंवाई बैठी। पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद वनडे सीरीज में जीत थी। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यहां पढ़ें सीरीज का पूरा शेड्यूल, वेन्यू और मैच का समय और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी।
14 नवंबर 2024, पहला टी20 मुकाबला: ब्रिसबेन- भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
16 नवंबर 2024, दूसरा टी20 मुकाबला: सिडनी- भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
18 नवंबर 2024, तीसरा टी20 मुकाबला: होबार्ट- भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज को देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर जाना होगा। इसके अलावा इन मुकाबलों को हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
जोश इंगलिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा।
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्बास अफरीदी, आगा सलमान, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान, जहांदाद खान, नसीम शाह, ओमैर यूसुफ, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम और उस्मान खान।