PAK vs BAN: बांग्लादेश की टीम मई में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 और तीन ODI मैचों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन बांग्लादेश की टीम अब पाकिस्तान में वनडे सीरीज नहीं खेलेगी। आइये जानते हैं आखिर इसका कारण क्या है?
PAK vs BAN ODI Series Canceled: पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई फजीहत और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर भी लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान ने पहले 5 मैचों की T20 सीरीज 1-4 से गंवाई। इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज भी खराब हुआ है। पाकिस्तान को पहले वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों नैपियर में 73 रनों से शिकस्त मिली है। इस हार के बाद पाकिस्तान को एक ओर झटका लगा है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज कैंसिल कर दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से कहा गया है कि ये निर्णय आगामी एशिया कप और अगले साल के T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए लिया गया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीबी ने आगामी पाकिस्तान दौरे पर वनडे मैचों को हटाने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश की टीम अब पाकिस्तान के दौरे पर T20 सीरीज खेलेगी, ताकि एशिया कप 2025 और T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी की जा सके। बता दें कि एशिया कप 2025 भारत में सितंबर में खेला जाना है और इसका फॉर्मेट T20 होगा। इसके बाद भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा।
फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत बांग्लादेश की टीम को मई में पाकिस्तान के दौरे पर 3 वनडे और 3 टी मैच खेलने थे, लेकिन अब दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज ही खेली जाएगी। इसके बाद जुलाई में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी। जहां दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
क्रिकबज ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान दौरे पर वनडे के बजाय T20I सीरीज खेलने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश और पाकिस्तान इन दो सीरीज के माध्यम से एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी करना चाहते हैं।