क्रिकेट

DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया, क्रुणाल पंड्या ने ठोके 73 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर 164 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने दो और दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट लिया।

2 min read
Apr 28, 2025

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार (तीन विकेट) , जॉश हेजलवुड (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद क्रुणाल पंड्या (नाबाद 73) और विराट कोहली (51) की अर्धशतकीय परियों की बदौलत रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटलस को छह विकेट से हराया।

163 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही और एक समय अपने तीन विकेट 26 के स्कोर पर गवां दिये थे। जेकब बेथेल (12) और देवदत्त पड़िक्कल (शून्य) को अक्षर पटेल ने आउटकर आरसीबी को संकट में डाल दिया था। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार (छह) को करूण नायर ने रनआउटकर आरसीबी का संकट और बढ़ा दिया।

ऐसे समय में बल्लेबाज करने आये क्रुणाल पंड्या ने विराट कोहली के बीच 126 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई । विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाये। वहीं क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से (नाबाद 73) रनों की पारी खेली। टिम डेविड ने पांच गेंदों में (19) रन बनाये। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.3 ओवरों में चार विकेट पर 165 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिये अक्षर पटेल ने दो विकेट लिये । दुश्मांता चमीरा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े। चौथे ओवर में जॉश हेजलवुड ने अभिषेक पोरेल को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।

अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (28) रनों की पारी खेली। करुण नायर (चार) को यश दयाल ने आउट किया। 10वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने डुप्लेसी (22) को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। कप्तान अक्षर पटेल (15) और आशुतोष शर्मा (दो) रन बनाकर आउट हुये।

केएल राहुल ने दिल्ली के लिए सर्वाधिक (41) रनों की जूझारू पारी खेली। 20वें ओवर में विप्रज निगम (12) रनआउट हुये। ट्रिस्टन स्टब्स ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में (34) रन बनाये। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन और जॉश हेजलवुड ने दो विकेट लिये। यश दयाल और क्रुणाल पंड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Published on:
28 Apr 2025 12:01 am
Also Read
View All

अगली खबर