क्रिकेट

W,W,W,W… 6 गेंदों में 4 विकेट चटकाने वाला ये भारतीय पेसर पिंक बॉल टेस्ट में बरपाएगा कहर, खौफ में ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल दूसरे टेस्ट से पहले हर्षित राणा ने कमाल का शानदार प्रदर्शन किया है। हर्षित ने भारत बनाम पीएम XI पिंक बॉल वॉर्म-अप मैच में 6 गेंदों के भीतर चार विकेट चटकाए। वह एडिलेड डे/नाइट टेस्‍ट भारत के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

2 min read

IND vs AUS 2nd Test: पिंक बॉल टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड कुछ ऐसा नहीं है, जिस पर गर्व किया जा सके। हालांकि टीम इंडिया के पास एक शानदार पेस यूनिट है, जो अनुभव के साथ युवाओं का एक बेहतरीन मिश्रण है। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज़ ने हमेशा भारत को नई प्रतिभाओं को सामने लाने का मौका दिया है। इस बार भी हर्षित राणा के रूप में एक नया सितारा उभर कर सामने आया है। हर्षित राणा ने दूसरे टेस्‍ट से पहले कमाल का शानदार प्रदर्शन किया है। हर्षित ने भारत बनाम पीएम XI पिंक बॉल वॉर्म-अप मैच में 6 गेंदों के भीतर चार विकेट चटकाए। वह एडिलेड डे/नाइट टेस्‍ट भारत के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

हर्षित राणा पिंक बॉल से ज्‍यादा घातक

घरेलू क्रिकेट में कुछ शानदार और लगातार दमदार प्रदर्शन के बाद हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में मौका मिला है। दिल्ली के इस गेंदबाज ने पहले टेस्ट में अपनी तेज गति और विकेट लेने की क्षमता से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रविवार को उन्होंने प्राइम मिनिस्‍टर XI के खिलाफ भारत के पिंक बॉल वॉर्म अप मैच कमाल का प्रदर्शन किया। टेस्ट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में शायद ये उनका पहला मैच था। उन्होंने छह ओवर में 4/44 के आंकड़े के साथ भारत को 6 विकेट से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।

6 गेंदों में चटकाए 4 विकेट

कैनबरा पिंक बॉल वॉर्म अप मैच में हर्षित राणा ने जमकर कहर बरपाया और महज 6 गेंदों पर चार विकेट चटकाए। उन्‍होंने 23वें और 25वें ओवर में मैच का रुख पलट दिया। हर्षित ने अपना पहला शिकार 23वें ओवर चौथी गेंद पर जैक क्‍लेटन को बनाया। फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ओलिवर डेविस जीरो पर आउट किया। इसके बाद उन्‍होंने अपने अगले 25वें ओवर की पहली गेंद पर जैक एडवर्ड्स को चलता किया फिर एक गेंद सैम हार्पर रूप में अपना चौथा शिकार किया।

हर्षित राणा ने सही लय हासिल की

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट से ठीक पहले हर्षित राणा ने सही लय हासिल की है। राणा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल को छोड़कर अन्‍य किसी बदलाव की संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि हर्षित राणा डे-नाइट टेस्ट की प्‍लेइंग XI में अपना स्थान बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

Also Read
View All

अगली खबर