अरुंधति रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान पर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारतीय स्पीड स्टार अरुंधति रेड्डी को ज्यादा आक्रामकता दर्शाना भारी पड़ गया है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20वें ओवर में पाकिस्तान की निदा डार को आउट करने के दौरान आक्रामक भाव भंगिमा प्रदर्शित के लिए फटकार लगाई है। साथ उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया।
दरअसल, पाकिस्तान की पारी के दौरान आखिरी ओवर में निदा डार को भारतीय गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने आउट किया। इस दौरान वह अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सकी और पाकिस्तान की बल्लेबाज को पवेलियन की ओर इशारा किया। इस मैच में अरुंधति भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रही । उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
आईसीसी के मुताबिक, अरुंधति रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं। रेड्डी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया है। 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध है।