क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का कमाल, ऐसा कर सचिन तेंदुलकर के एलीट क्लब में हुए शामिल

IND vs ENG 3rd Test: भारत के खिलाफ इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने दूसरी पारी में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया।

less than 1 minute read
Jul 13, 2025
Joe Root (Photo Credit - IANS)

Former England captain Joe Root completes 8000 Test runs at No.4: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से 104 रन की पारी खेलने के बाद जो रूट ने रविवार को दूसरी इनिंग में शानदार 40 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। दरअसल, वह टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 8000 से अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, जैक्स कैलिस यह कारनामा कर चुके हैं।

जो रूट ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 99 टेस्ट मैच में 170 इनिंग में 51.67 की औसत से 8000 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 37 अर्द्धशतक ठोक हैं। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 179 मैच में 13,492 रन बनाए हैं, जिसमें 44 शतक और 55 अर्द्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 3rd Test: भारतीय तेज गेंदबाज को लगी चोट, मैदान से होना पड़ा बाहर

टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर (भारत) - 179 मैच में 13,492 रन
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 124 मैच में 9,509 रन
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 111 मैच में 9033 रन
जो रूट (इंग्लैंड) - 99 मैच में 8,009*
विराट कोहली (भारत) - 99 मैच में 7,564 रन
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज और ICC XI) 91 मैच में 7,535 रन

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड के बल्लेबाज को आंखें दिखाई, टकराया कंधा.. सिराज का आक्रामक जश्न कहीं पड़ ना जाए भारी

Also Read
View All

अगली खबर