क्रिकेट

IND-W vs SA-W: भारतीय क्रिकेटर प्रतिका रावल ने रचा इतिहास, मिताली राज और चार्लोट एडवर्ड्स के तोड़े रिकॉर्ड

Pratika Rawal scripts History: प्रतिका रावल महिला वनडे क्रिकेट में लगातार 5 अर्द्धशतक लगाने वाली भारत की दूसरी और सबसे तेज 500 रन के आंकड़े को छूने वाली खिलाड़ी बन गई है।

2 min read
Apr 29, 2025
भारतीय स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल (Photo - BCCI Women/X)

IND-W vs SA-W, Women ODI Tri-Series: महिला वनडे ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए भारत की ओपनर प्रतिका रावल ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। दरअसल, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 78 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह महिला वनडे क्रिकेटर में लगातार 5 अर्द्धशतक लगाने वाली वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई। उनसे पहले यह कारनामा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने किया था।

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ इस मुकाबले में प्रतिका रवाल ने महज 58 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि वह 91 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के संग 79 रन बनाकर आउट हुई। इससे पहले 24 वर्षीय प्रतिका रावल ने इस साल राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ 10 जनवरी और 12 जनवरी को वनडे में अर्द्धशतक ठोका था। इसके बाद 15 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ 154 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद मौजूदा महिला वनडे ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।

इस तरह आठ वनडे मैच में छह फिफ्टी प्लस स्कोर (एक शतक भी शामिल) के साथ प्रतिका रावल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया था।

महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन

इतना ही नहीं, प्रतिका रावल ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 500 रन भी पूरे कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मामले में चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़ा दिया है। प्रतिका रावल ने 8 महिला वनडे इनिंग में कुल 572 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने 9 इनिंग में 500 प्लस आंकड़े को छुआ था। उनके अलावा स्कॉलैंड की कैथरीन ब्राइस ने 11 इनिंग, ऑस्ट्रेलिया की निकोल बोल्टन ने 12 इनिंग, इंग्लैंड की वेंडी वॉटसन ने 13 इनिंग और ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 12 इनिंग में यह कारनामा किया था।

Also Read
View All
BCCI के इस टूर्नामेंट में जगह नहीं देने पर खिलाड़ियों ने कोच का सिर फोड़ा, जमकर की पिटाई, FIR दर्ज़

शादी टूटने के बाद स्मृत‍ि मंधाना की होगी मैदान में वापसी, टीम इंडिया में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, श्रीलंका के ख‍िलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान

BCCI पर निशाना साधते हुए विमल ने अश्विन से पूछा ऐसा सवाल, भावुक होकर भारतीय खिलाड़ी ने कहा – अरे ये क्या सवाल पूछ रहे हो…

सीरीज दर सीरीज फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल, संजू की जगह ‘हथियाने’ के बाद 13 मैचों में 20 के औसत बनाए रन, नहीं जड़ा एक भी अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाले बने दुनिया के 5वें गेंदबाज

अगली खबर