IPL 2025 Playoffs Schedule: आईपीएल 2025 के 70वें लीग चरण के मुकाबले के बाद क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्वीर भी साफ हो गई है। क्वालीफायर 1 में जहां पंजाब किंग्स का सामना आरसीबी से होगा तो वहीं एलिमिनेटर में जीटी की भिड़ंत एमआई से होगी। आइये आपको बताते हैं कि ये मुकाबले कब-कहां खेले जाएंगे।
IPL 2025 Playoffs Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लीग चरण मुकाबलों के बाद अब वह रोमांचक दौर आने वाला है, जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। जी हां! लीग चरण के 70वें यानी आखिरी मुकाबले के बाद अब क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्वीर साफ हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज कर क्वालीफायर 1 में जगह बनाई है। वहीं, उससे पहले पंजाब किंग्स की टीम भी क्वालीफायर 1 का टिकट हासिल कर चुकी है। जबकि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफायर 1 में जगह बनाने से चूक गई हैं।
आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 1 मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार 29 मई को खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 खेलना होगा।
वहीं, आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 30 मई को खेला जाएगा। ये मैच भी भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ क्वालीफायर 2 खेलना होगा।
क्वालीफायर 2 का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 जून को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम का सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा। इस मैच में जो भी जीतेगा वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा और फाइनल में उसका सामना 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 1 की विजेता टीम से होगा।