IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी, पंजाब और जीटी के बीच अब क्वालीफायर 1 के लिए रेस होगी। आइये आपको भी बताते हैं कि क्वालीफायर 1 में पहुंचने के किसके ज्यादा चांस हैं।
IPL 2025 Playoff Qualifier 1 Scenario: जीटी, आरसीबी और पीबीकेएस आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। जबकि पांच टीमें सीएसके, एसआरएच, आरआर, केकेआर और एलएसजी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब प्लेऑफ के लिए एक स्थान शेष है, जिसके लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में से कोई एक पहुंचेगा। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी शीर्ष तीन टीमों में अब क्वालीफायर 1 जगह बनाने के लिए भी जंग होगी। फिलहाल इस रेस में जीटी, आरसीबी और पंजाब किंग्स है। आइये आपको भी बताते हैं कि इन तीनों टीमों क्वालीफायर 1 पहुंचने के क्या समीकरण हैं?
सबसे पहले बात करते हैं शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस की। जीटी ने अभी तक 12 मैच खेले हैं। उसके 9 जीत व तीन हार के साथ कुल 18 अंक हैं और नेट रन रेट +0.795 का है। गुजरात अच्छी लय में नजर आ रही है। अब उसके बाकी दो मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से हैं। अगर दोनों मैच जीतती है तो वह 22 अंकों के साथ क्वालीफायर 1 में जगह बना लेगी। वहीं, अगर वह एक मैच जीतती है तो आरसीबी और पंजाब में से किसी एक के एक मैच हारने की दुआ करनी होगी। इस तरह जीटी के क्वालीफायर 1 पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस हैं।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो उसके 12 मैचों में 8 जीत व तीन हार के साथ 17 अंक और नेट रन रेट +0.482 का है। अब उसके दो मैच बाकी हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हैं। अगर आरसीबी इन दोनों मैचों को जीत जाती है तो वह आसानी से क्वालीफायर 1 में जगह बना सकती है। यहां से एक हार भी उसे टॉप 2 से नीचे पहुंचा सकती है, क्योंकि पंजाब किंग्स के भी इतने ही अंक है और दोनों के नेट रन रेट में भी ज्यादा अंतर नहीं है।
पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और वह 12 मैचों में 8 जीत व तीन हार के साथ 17 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। पंजाब के भी दो मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ शेष हैं। इन दोनों ही टीमों से उसे कड़ी टक्कर मिल सकती है। अगर वह दोनों मैच बड़े अंतर से जीत लेती है तो वह क्वालीफायर में जगह बना सकती है, लेकिन ऐसा होना मुश्किल है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी दो टीमें क्वालीफायर 1 में जगह बनाने में सफल होती हैं।