क्रिकेट

ईशान किशन ने वानखेड़े में की चौकों-छक्कों की बारिश, सिर्फ़ 23 गेंदों पर खेली 77* रनों की धमाकेदार पारी

ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ झारखंड के लिए सिर्फ़ 23 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली है।

less than 1 minute read

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के फैंस के लिए अच्छी खबर हैं। उनकी टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ी ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के एक मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्‍होंने झारखंड के लिए सिर्फ़ 23 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली है। इसके साथ ही उन्‍होंने दिखा दिया है कि सनराजर्स हैदराबाद ने उन पर आईपीए 2025 के मेगा ऑक्‍शन में 11.25 करोड़ रुपये में क्‍यों खरीदा है? भजे ही किशन अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेले रहे हैं लेकिन उन्‍होंने दिखा दिया है कि जब वे फॉर्म में होते हैं तो कितने घातक हो सकते हैं?

ईशान किशन ने SMAT में धमाल मचाया

झारखंड ने लगातार तीन जीत के बाद वानखेड़े स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश का सामना किया। इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी लेकिन झारखंड के गेंदबाजों ने उसे महज 93 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद ईशान किशन की 23 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी बदौलत झारखंड ने ये मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।

334.78 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए रन

ईशान किशन ने सिर्फ 23 गेंदों 4 चौके और 9 छक्‍कों की मदद से 77 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 334.78 रहा। इस शानदार प्रदर्शन के लिए ईशान किशन को प्‍लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Updated on:
30 Nov 2024 10:29 am
Published on:
30 Nov 2024 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर